Merz-Price Differentiation Protection | जरनेटर और ट्रांसफार्मर का बॉडीगार्ड

किसी भी पावर सिस्टम का सबसे कीमती Equipment क्या होता है? जनरेटर और ट्रांसफार्मर अगर इनमें कोई Internal Fault हो जाए (जैसे Winding Short Circuit) तो नुकसान करोड़ों में हो सकता है। Buchholz Relay ट्रांसफार्मर में Oil Faults को तो पकड़ लेता है। लेकिन Electrical Fault के लिए हमे एक बेहद सटीक और तुरंत काम करने वाला सिस्टम चाहिए। यही काम करता है Merz-Price Differentiation Protection System। इसे Electrical Protection का गोल्ड स्टेंडर्ड माना जाता है। आज हम इसे विस्तार से समझेंगे। 

Merz-Price Differentiation Protection
Merz-Price Differentiation Protection


Merz-Price Protection क्या है: 


यह एक Differention Protection स्कीम है। इसका बेसिक सिद्धांत बहुत सरल है। किसी भी उपकरण में प्रवेश करने वाली धारा और बाहर निकलने वाली धारा हमेशा बराबर होनी चाहिए। अगर यह संतुलन बिगड़ता है तो इसका मतलब है कि उपकरण के अंदर कोई Fault है। 


Working Principle: 


इस सिस्टम के तीन मुख्य हिस्सा है। 
  • Current Transformer (CT) उपकरण के दोनों तरफ (जैसे ट्रांसफार्मर के Primary और Secondary पर CT लगे होते है। 
  • Relay एक संवेदनशील डिफरेंशियल रिले। 
  • Pilot Wires CT को रिले से जोड़ने वाली तारे। 

जब ट्रांसफार्मर ठीक काम कर रहा होता है तो प्राइमरी साइड का CT धारा I1 और सेकेंडरी साइड का CT धारा I2 उत्पन्न करता है। 
अगर CT का अनुपात सही चुना गया है तो I1 और I2 बराबर होते है। 
ये दोनों धारा रिले में एक दूसरे के विपरीत दिशा में बहती है, जिससे रिले के माध्यम से कुल धारा शून्य होती है। इसलिए रिले Operate नहीं होती। 
अगर ट्रांसफार्मर के अंदर कोई Short Circuit होता है तो धाराओं का संतुलन बिगड़ जाता है। अब I1 और I2 बराबर नहीं होगा और रिले के माध्यम से एक अंतर धारा (I1-I2) प्रवाहित होगी। 
यह धारा रिले की Operating Coil को सक्रिय करेगी और रिले तुरंत Trip Signal देगा। यह Signal सर्किट ब्रेकर को ट्रिप करके उपकरण को Supply से अलग कर देगा। 

Merz-Price System के फायदे: 


  • बहुत Fast Fault होते ही तुरन्त Operate हो जाता हैं। 
  • यह सिर्फ अपने Protected Zone ( जैसे एक ट्रांसफार्मर) के अंदर के Faults पर ही Active होता है। बाहर के Faults को अनदेखा कर देता है। इसे Stability कहते है। 
  • यह बहुत Sensitive होता है छोटे से छोटे faults को भी पकड सकता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post