What is a VFD

इस पोस्ट में VFD से संबंधित जानकारी उपलब्ध है VFD का पूरा नाम एडजस्टेबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव (Adjustable Frequency Drive) है 
। जबकि VFD को AC ड्राइव, एडजेस्टेबल स्पीड ड्राइव,  Variable Speed Drive, माइक्रो ड्राइव, आदि नाम से भी जाना जाता है। 

What is VFD
What is a VFD


VFD एक ऐसी उपकरण है जो Three Phase AC मोटर की स्पीड को कंट्रोल करता है, स्पीड को कंट्रोल करने के लिए VFD इनपुट AC सप्लाई को DC में परिवर्तित करके वोल्टेज और फ्रीक्वेंसी को नियंत्रित करता है और फिर इसे AC में परिवर्तित करके  मोटर की स्पीड में नियंत्रित करता है मोटर की स्पीड बदलने के लिए या तो हम मोटर के पोल बदलते हैं या फ्रीक्वेंसी को। 

मूल सिद्धान्त :- 

VFD में फ्रीक्वेंसी परिवर्तन निम्न प्रकार से करते हैं

तकनीकी जानकारी :- 

VFD Three Phase AC मोटरों की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए स्थिर फ्रिक्वेंसी और वोल्टेज को आवश्यकतानुसार  परिवर्तित फ्रिक्वेंसी और वोल्टेज में बदलता है, मोटर Current एक Sine Wave की करीब होता है, मोटर वोल्टेज लोड के अनुसार मैग्नेटाइजेशन करेंट  बनाये रखने और मोटर लोड की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए फ्रिक्वेंसी के साथ अलग किया जाता हैं। 
  • VFD की स्थापना से पहले जरूर चेक करे की आप की VFD कि Motor Full Load और Full Speed के Time Load के  दौरान Current से अधिक न ले। 
  • VFD थ्री फेज AC मोटरो की स्पीड कंट्रोल करने के लिए सप्लाई पावर को Fix Frequency थ्री फेज AC पावर को आवश्यकता अनुसार Frequency और वोल्टेज को परिवर्तित करेगा। 

Control and Regulation :-

VFD के उपयोग से मोटर Control System में कम Power Loss होता है। इसके अलावा VFD से कम त्रुटि होने से VFD का यूज होता।

Feature सुरक्षा व लाभ :- 

VFD का उपयोग :-

  • Industrial में
  • Lift में
  • मेट्रो में
  • रेलवे में 
  • लेथ मशीन में etc.
VFD निर्माता कंपनी निम्न है



Post a Comment

Previous Post Next Post