Transformer (ट्रांसफॉर्मर) क्या है। What is a Transformer in Hindi :-
Introduction :-
ट्रांसफॉर्मर का अविष्कार माइकल फैराडे ने 1831 में ब्रिटेन में किया था.
ट्रांसफॉर्मर एक स्थैतिक डिवाइस है, जो AC धारा (Alternative Current) की Voltage को परिवर्तित करता हैं, जब ट्रांसफॉर्मर Low Voltage को High Voltage में परिवर्तित करे तो Step Up व High Voltage को Low Voltage में परिवर्तित करे तो Step Down ट्रांसफॉर्मर कहलाता हैं।
ट्रांसफॉर्मर का कार्य सिद्धांत (Working Principle of Transformer) :-
ट्रांसफॉर्मर Faraday s Law of Electromagnetic के सिद्धांत पर कार्य करता हैं। जब ट्रांसफॉर्मर के Primary Winding पर AC Voltage लगाया जाता है तो Alternating Magnetic Flux उत्पन्न होता है यह Magnetic Flux Core के माध्यम से Secondary Winding में प्रवाहित होता है। इस प्रक्रिया से Output Volatge मिलता है जो Primary और Secondary Turns Ratio पर निर्भर करता है।
Formula - Vp/Vs=Np/Ns=K
जहां,
Vp - Primary Volatge
Vs - Secondary Volatge
Np - Primary Turns
Ns - Secondary Turns
इलेक्ट्रिकल के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर का यूज वोल्टेज परिवर्तन के लिए करते हैं, जिससे किसी पॉवर सिस्टम में लगे उपकरण को आवश्कता अनुसार वोल्टेज प्राप्त हो सके।
ट्रांसफॉर्मर में निम्न भाग होते हैं।
क्रोड (Core) -
Core का उपयोग चुम्बकीय Flux के लिए होता है, जो E, T, L, व U आकर के core का उपयोग किया जाता हैं।
वाइंडिंग (Winding) -
ट्रांसफॉर्मर में दो वाइंडिंग Primary Winding व Secondary Winding होती हैं, जिसमें कॉपर या एल्यूमीनियम वायर से बनती हैं. वाइंडिंग में फेरो की संख्या ट्रांसफॉर्मर के वाइंडिंग में उपयोग किये गये वायर के अनुप्रस्थ काट क्षेत्र व ट्रांसफॉर्मर की Current Carrying Capacity पर निर्भर करता हैं।
विद्युत रोधन (Insulation) -
Primary वो Secondary दोनों Winding को Insulation लैदराइड, Presspahn Paper, विषेश प्रेस बोर्ड, फाइबर शीट etc, पेपर विभिन्न वाइंडिंग के परतो के बीच यूज किया जाता हैं।
टैंक (Tank) -
ट्रांसफॉर्मर का आवरण MS Sheet का बना होता हैं । यह प्राकृतिक वायु और तेल द्वारा शीतलन के लिए बनाया जाता हैं। इसके लिए इसमें ट्यूब लगे होते है जिसमें तेल भर जाता हैं।
टर्मिनल बॉक्स ( Terminal Box) -
Primary और Secondary Winding के टर्मिनल को टर्मिनल बॉक्स पर लगाया जाता है जो टर्मिनल पीतल का बनाया जाता हैं जब की बॉक्स बैकलाइट नीट या किसी अन्य विद्युत रोधन पदार्थ का बनाया जाता हैं। जो टैंक में Side या ऊपर लगाया जाता हैं
इसके अतरिक्त बड़े Power Transformer में अच्छे से परिचालन के लिए Conservator Tank, Ventpipe and Diaphragm, Tap Changer, Breather, Reley etc.
विशेषताएं -
ट्रांसफॉर्मर की निम्न विशेषताएं हैं
- यह एक स्थिर डिवाइस है जो चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर कार्य करती हैं।
- इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता हैं, यह परम स्थिर डिवाइस हैं।
- इससे कोई ध्वनि प्रदूषण नहीं होता हैं।
ट्रांसफॉर्मर के प्रकार (Transformer Type) -
- Step Up Transformer
- Step Down Transformer
- Distribution Transformer
- Power Transformer
- Instrument Transformer
- Auto Transformer
शक्ति ट्रांसफॉर्मर (Power Transformer) -
- एक फेस ट्रांसफॉर्मर (Single Phase Transformer)
- थ्री फेज ट्रांसफॉर्मर ( Three Phase Transformer)
- यह कार्य के आधार पर स्टेप डाउन व स्टेप अप होता हैं।
उपयन्त्र ट्रांसफॉर्मर (Instrument Transformer) -
उपयन्त्र ट्रांसफॉर्मर भी दो प्रकार के होता हैं,
- धारा ट्रांसफॉर्मर (Current Transformer) CT
- विभव ट्रांसफॉर्मर ( Potential Transformer) PT
ऑटो ट्रांसफॉर्मर ( Auto Transformer) -
- एक फेस ट्रांसफॉर्मर (Single Phase Transformer)
- थ्री फेज ट्रांसफॉर्मर ( Three Phase Transformer)
यह संरचना के आधार पर क्रोड टाईप (Core Type) व शैल टाईप (Shel Type) होता हैं।
क्या ट्रांसफॉर्मर को D.C पर प्रयोग किया जा सकता हैं....???
- ट्रांसफॉर्मर को D.C पर नहीं लगाया जा सकता। यदि ट्रांसफॉर्मर की प्राथमिक कुण्डलन (Primary Winding) को DC Current से कनेक्ट कर दिया जायेगा तो वाइंडिंग में फ्लक्स तो उत्पन्न होगा, लेकिन वह बढ़ेगा घटेगा नहीं स्थिर रहेगा।
तथा इसी कारण द्वितीय कुण्डलन (Secondary Winding) में कोई विद्युत वाहक बल प्रेरित नहीं होगा, इस प्रकार D.C Current को ट्रांसफॉर्मर की सहायता से घटाया बढ़ाया नहीं जा सकता हैं इसके विपरित ट्रांसफॉर्मर को D.C Current से जोड़ने पर नुकसान हो सकता हैं। क्योंकि ऐसा करने से ट्रांसफॉर्मर के प्राथमिक कुण्डलन (Primary Winding) में कोई विद्युत वाहक बल प्रेरित नहीं होगा जिसके कारण प्राथमिक कुण्डलन सप्लाई से अधिक मात्रा में Current लेकर गर्म हो जायेगी। तथा प्राथमिक कुण्डलन (Primary Winding) जल जायेगी।
इसे भी पढ़ें - अल्टरनेटर
Tags
Electrical
Electrical Engineering
Transformer
Transformer in Hindi
Transformer kya hai
Types of Transformer
Working Principle of Transformer